सिडकुल. हरिद्वार
दिनांक 24/05/2024

 

थाना क्षेत्राअंतर्गत में हो रही मोबाइल लूट की घटनाओं के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा घटनाओं की रोकथाम /अनावरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष थाना सिडकुल को निर्देशित किया गया थानाध्यक्ष थाना सिडकुल द्वारा पुलिस टीम का गठन करते हुए क्षेत्र में हो रही फोन लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त के क्रम में दिनांक 23/05/2024 को शांति /यातायात व्यवस्था ड्यूटी व तलाश मुलजिमान थाना क्षेत्र हीरो चौक पर पहुंचकर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान तीन आरोपियों को एक काले रंग की स्प्लेंडर में एंकर पैनासोनिक कंपनी के पास से सिडकुल क्षेत्र से लूटे हुए मोबाइल फोन के साथ पकड़ लिया।जिन्होने अपना नाम 1.सागर पुत्र धीर सिंह 2. अमित कुमार पुत्र राकेश कुमार 3. बबलू पुत्र मुकेश बताया जिनको थाना सिडकुल पर लाकर पूछताछ की तो तीनों ने मौके पर बरामद मोटर साइकिल से कनखल शंकराचार्य चौक हरिद्वार में जाकर वहां से एक व्यक्ति से उसका मोबाइल फोन भी छीना था जिस पर उसके द्वारा शोर मचाने पर हम लोग वहां से भागे तो हमारे पीछे पुलिस लगने के कारण हमने उस व्यक्ति से छीना हुआ मोबाइल फोन को रास्ते मैं फेंक दिया था।

*नाम पता आरोपी*
1. सागर पुत्र धीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 हरिजन बस्ती लंडोरा थाना मंगलौर हरिद्वार।
2. अमित कुमार पुत्र राकेश कुमार उर्फ़ देवा निवासी वार्ड नंबर एक हरिजन बस्ती लंढोरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार ।
3. बबलू पुत्र मुकेश निवासी वार्ड नंबर 1 हरिजन बस्ती लंढोरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार ।

*बरामदगी विवरण*
1. एक अदद मोबाइल फोन रंग नेवी ब्लू कंपनी वीवो (मुकदमा अपराध संख्या 255 /24 धारा 392 आईपीसी से संबन्धित लूटा गया मोबाइल)
2. एक अदद मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस(लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल)

*अभियुक्त गण के आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0स0- 255/2024 धारा 392,411,34 भादवि थाना सिडकुल
2.मु0अ0स0- 250/2024 धारा 392,34 भादवि थाना सिडकुल

*पुलिस टीम*
1-श्री मनोहर सिंह भण्डारी थानाध्यक्ष
2-म उप निरी0मनीषा नेगी
3- हेड का सुनील सैनी
3-कांस्टेबल दीपक दानू
4. कांस्टेबल सुनील कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *