ज्वालापुर  हरिद्वार

 

दिनांक 07/05/2024 को मयंक लाल निवास कस्तूरी एनक्लेव जमालपुर कला कनखल की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ रानीपुर मोड़ स्थित मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर 12 मोबाइल फोन चोरी करने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगा इन आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को जल्द सलाखों के पीछे भेजने के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास से इलैक्ट्रोनिक एविडेन्स इकट्ठा कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के साथ-साथ मुखबीरों को सक्रिय किया गया।

लगातार प्रयासों के तहत टीम ने आज दिनांक 14.05.2024 को 01 संदिग्ध को नहर पटरी के पास रोककर उसके बैग की तलाशी ली तो चोरी के 08 मोबाइल फोन बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर दर्ज मुकदमें में धारा 411 भा0द0वि की बढ़ोतरी की गई है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*नाम पता आरोपी-*
1- योगेंद्र उर्फ हरि ओम पुत्र राजू निवासी पटेल ढोक फालेन छट्टा मथुरा उत्तर प्रदेश हाल निवासी डीग थाना सदर बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा।

*बरामदगी का विवरण*
1-03 मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी
2-04 मोबाइल फोन वीवो(VIVO) कंपनी
3- 01 मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी

*पुलिस टीम ज्वालापुर-*
1- प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार
2- उ0नि0 वीरेंद्र सिंह नेगी (प्रभारी चौकी रेल)
3- हे0कां0 धर्मेंद्र
4- कां0 बृजमोहन
5- कां0 नवीन छेत्री
6- कां0 वसीम CIU हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *