हरिद्वार-
 थाना श्यामपुर क्षेत्र में सदिंग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 23.01.2022 को चंडीघाट पुल के पास से समय करीब 2.30am बजे 02 अभियुक्त को मय वाहन संख्या UK07TB1015 कार के साथ पकडा गया जिनके कब्जे से कुल 65 ग्राम स्मैक व एक नाजायज़ चाकू बरामद हुआ। अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट तथा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह यह अवैध स्मेक बरेली से लेकर आ रहे हैं जिसको देहरादून में फुटकर में बेचते हैं अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा

नाम पता अभियुक्त
साजिद पुत्र इरफान
निवासी चकसानागर नेहरू कॉलोनी देहरादून
मूल ग्राम उरैना थाना बजीरगंज जिला बदायूं उत्तर प्रदेश
2- बबलू बेग पुत्र बाबू बेग निवासी चकसनागर नेहरु कॉलोनी
मूल ग्राम मजनूपुर थाना भगोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश

बरामदगी
1- 35 ग्राम अबैध स्मैक व एक नाजायज़ चाक़ू साजिद से बरामद
2- 30 ग्राम अवैध स्मेक बबलू से बरामद
नाम पुलिस पार्टी
1- थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान
2- उ0 नि0 नवीन पुरोहित
3- उ0 नि0 वीरेंद्र नेगी
4 का0 तेजेन्द्र
5- का0 मनोज
6-का0 विकास
7- म0का0 दीपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *