हरिद्वार
दिनांक -23.10.23
मंगलौर – हरिद्वार
कोतवाली मंगलौर पर दिनांक 27.7.2023 को वादी संदीप निवासी देवबंद जिला सहारनपुर द्वारा स्वयं की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबर Up11.CD 1926 मय 76000 अन्य कार्ड छीन कर ले जाने के संबंध में अन्तर्गत धारा 392 504 आईपीसी बनाम अज्ञात तीन बदमाश पंजीकृत कराया गया, विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त को धारा 394, 120 बी आईपीसी में तरमीम किया गयाल
लूट जैसी जघन्य अपराध के अनावरण हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा मुकदमा उपरोक्त के अनावरण हेतु टीमों का गठन करवाया गया
पुलिस टीम द्वारा पूर्व में ऐसे अपराधी जो ऐसी घटना कारित कर चुके हैं के सत्यापन एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से गठित टीम को दिनांक 22.10.23 सफलता हाथ लगी, टीम द्वारा दिनांक 22 .10. 2023 को दो अभियुक्त को लंढोरा क्षेत्र सोनाली पुल से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से निम्न लूटी मोटरसाइकिल तथा लुटे हुए पैसे बरामद हुए हैं ल
अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी कर अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।
*विवरण पूछताछ*
अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया है कि हमने कावड़ मेला के दौरान फाइनेंसर की रैकी कर रहे थे, तथा समय आने पर उसके साथ लूट करने की प्लानिंग कर रहे थे परंतु कावड़ मेला में अत्यधिक भीड़ होने के कारण हम इसको लूट नहीं पाए तथा कांवड मेला समाप्त होने के पश्चात दिनांक 20.7.2023 को मौका मिलने पर 04 व्यक्तियो द्वारा मन्ना खेड़ी स्थित सुनसान स्थान पर उक्त फाइनेंसर से लूट की थी फाइनेंसर द्वारा विरोध करने पर हमने उसके साथ मारपीट भी की थी फाइनेंसर के पास कुल ₹60000 थे जो कि हमने आपस में बांट लिए थे शेष पैसे जो बचे थे वह बरामद किए गए हैं यह भी जानकारी मिली की अन्य अपराधी उ0प्र0 के किसी कारागार मे निरुद्ध है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- निक्की पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम मुबारकपुर अलीपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार
2- मनीष पुत्र धीर सिंह निवासी केहड़ा थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार
*शेष/फरार अभियुक्त*
1-विपिन पुत्र सोनू
2-विपिन पुत्र रुप सिह निवासी ग्राम नगला सलारु कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार
*बरामद माल*
1- एक अदद मोटरसाइकिल नंबर UP 11CD.1926 लूटी हुई।
2- 4380 रुपए नगद लुटे हुए।
*पुलिस टीम*
————————
1- प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट
2- वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार
3- उप निरीक्षक हाकम सिंह
4- कांस्टेबल 1210 सुशील
5- कांस्टेबल 1480 राजेश देवरानी
6- कांस्टेबल 218 जफर हुसैन
7- कांस्टेबल 1133 सोहन मेहरा
8-सीआईयू टीम रुडकी