रानीपुर हरिद्वार

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को धरातल पर साकार कर नशामुक्त समाज की स्थापना करने के लिए एस.एस.पी. हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अधीनस्थों को दिए गए स्पष्ट दिशा-निर्देश में कोतवाली रानीपुर एवं C.I.U. हरिद्वार की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सुभाषनगर ज्वालापुर में किराए पर रह रहे अभियुक्त को मुखबिर की सटीक सूचना पर बैरियर नं. 05 के नजदीक से दबोचते हुए तस्कर के कब्जे से कमर्शियल क्वांटिटी 272 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।

पकड़ी गई स्मैक की बाजारू कीमत करीब 27 लाख होने पर पकड़े गए अभियुक्त अनुराग के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में N.D.P.S. Act के तहत मुoअoसंo 438/23 धारा — 8/21 दर्ज किया गया।

समाज में नौजवानों की नसों में जहर घोलने वाले इस कारोबार में अभियुक्त अनुराग का साथ दे रहे उसके भाई की भी पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है।

*अभियुक्त का विवरण-*

1- अनुराग पुत्र राजवीर निवासी स्याऊ चांदपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर

*बरामदगी-*
कुल 272 ग्राम अवैध स्मैक

*पुलिस टीम-*
1- SHO रानीपुर नरेन्द्र सिंह बिष्ट
2- SSI नितिन चौहान
3- SI अर्जुन कुमार
4- का0 अजय कुमार
5- का0 दीप गौड
6- का0 विवेक गुसांई

*सी0आई0यू0 टीम-*
1- SI रणजीत सिंह
2- ASI सुन्दरलाल
3- HC मनोज
4- C वसीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *