हरिद्वार
दिनांक 07.09.23 को आनंद कुमार निवासी सारंगपुर देवबंद सहारनपुर उ0प्र0 की शिकायत पर अज्ञात चोर के विरुद्ध दिनांक 06.09.23 को द्वारा पनियाला हाईवे के पास से सरिया चोरी करने के संबंध में मु0अ0सं0 520/23 धारा 380 पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावारण हेतु जुटी पुलिस टीम ने वादी मुकदमा से जानकारी प्राप्त कर मुखबिर की सूचना पर सर्वज्ञा तिराहे से मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त मोहित को चोरी माल के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।
*नाम पता अभियुक्तः-*
1- मोहित पुत्र मैनपाल निवासी शास्त्री नगर, कोतवाली गंगनहर
*बरामद सामान का विवरणः-*
1- 08 सरिया के टुकड़े
*पुलिस टीमः-*
1- अ0उप0 निरीक्षक धनपाल
2- हेड कांस्टेबल अमित शर्मा
3- हेड कांस्टेबल यूनुस बेग