भगवानपुर हरिद्वार
ग्राम अकबरपुर कालसों से मोटरसाइकिल हीरो डिलक्स चोरी होने के सम्बन्ध ग्राम दरियापुर दयालपुर थाना कलियर निवासी सलमान द्वारा E. Fir के माध्यम से दिनांक 17.08.2023 को मु0अ0सं0 576/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था।
तहकीकात में जुटी पुलिस टीम ने गहराई से छानबीन कर पहले भी नशा तस्करी एवं चोरी के मामला में आरोपित अभियुक्त नवाब को चोरी कि मोटर साइकिल के साथ ग्राम डाडा जलालपुर से दबोचने में सफलता हासिल की। नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त-*
1-नवाब पुत्र हनीफ निवासी ग्राम डाडा जलालपुर थाना भगवनपुर
*बरामदगी माल*
1- चोरी की गई हीरो डिलक्स
*आपराधिक हतिहास अभियुक्त नवाब*
1- मु0अ0स0 367/21 धारा 8/21/27A NDPS Act चालानी थाना भगवानपुर
2- मु0अ0स0 368/22 धारा 379/411 ipc चालानी थाना भगवानपुर
3- मु0अ0स0 23/21 धारा 8/20 NDPS Act चालानी थाना चिलकाना उ0प्र0
4- मु0अ0सं0 576/23 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना भगवानपुर
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 ऋषिकान्त पटवाल
2- का0 1588 राहुल