ज्वालापुर-हरिद्वार
कोतवाली ज्वालापुर पर दिनांक 17/08/2023 को वादी नीतू चौहान पत्नी सुरेंद्र सिंह चौहान निवासी मोहल्ला चाकलान धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोरों द्वारा सुभाष नगर गली नंबर A-1 स्थित मकान पर लगे गेट का एंगल तोड़कर घर के अंदर से रखे इनवर्टर/बैट्री बिजली बोर्ड समरसेबल स्टार्टर तथा कार्यालय पर लगी एक विंडो AC व कार्यालय में रखी 01खडी JOPEHILLS कम्पनी के 02 छत के पंखे चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 621/2023 धारा 380.457 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गयाल
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर श्री कुंदन सिंह राणा के निर्देशन में टीमें गठित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
टीमों द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज अवलोकन/संभावित स्थानों पर लगातार दबिश/कड़ी सुराग रस्सी पता रस्सी मुखबिर तंत्र को क्षेत्र में सक्रिय किया गया।
उक्त के क्रम में दिनांक 19/08/2023 को फाउंड्री गेट से धीरवाली को जाने वाले कच्चे रास्ते से 03 अभियुक्त 1-शाहरूख पुत्र निसार निवासी मोहल्ला पावधोई बड़ी सड़क कोतवाली ज्वालापुर 2-पंकज पुत्र विनोद कुमार निवासी गुघाल मंदिर के सामने ज्वालापुर हरिद्वार 3-विधि विवादित किशोर को मय चोरी के सामान के साथ धर दबोचते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई l
*नाम पता अभियुक्त गण*
1-पंकज पुत्र विनोद कुमार निवासी गुघाल मंदिर के सामने ज्वालापुर हरिद्वार
2-शाहरुख पुत्र निसार निवासी मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
3- विधि विवादित किशोर
*बरामदगी*
1-विंडो AC(LG) कम्पनी
2-02 सीलिंग फैन (HAVELLS) कम्पनी
3-01 हाथ घड़ी (JOPE HILLS) कंम्पनी
*पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा
2-वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल
3-उप निरीक्षक विकास रावत
4-उप निरीक्षक गिरीश चंद
5-का09 रोहित बरोडिया
6-का0699 दिनेश कुमार
7-का01427 रवि चौहान
8-का01360 नरेंद्र राणा