खानपुर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी/बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक खानपुर द्वारा थाना/चौकी स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर क्षेत्र में एक्टीव किया गया ।
गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना/चौकी क्षेत्र में सक्रिय रहकर चौकी गोवर्धनपुर क्षेत्र ग्राम सहीपुर से एक व्यक्ति अवतार सिंह पुत्र जीत सिंह सहीपुर द्वारा अवैध शराब की भट्टी लगाकर अवैध कच्ची शराब निकाली जा रही थी।
पुलिस टीम द्वारा मौके से अवतार सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी सहीपुर को अवैध कच्ची शराब, मय भट्टी मय शराब बनाने के उपकरणों के साथ पकड़ा गया।
1000 लीटर लाहन नष्ट किया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना खानपुर पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*नाम पता आरोपी*
1-अवतार सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम सहीपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी*
30 लीटर अवैध कच्ची शराब, गैस भट्टी व शराब बनाने के विभिन्न उपकरण।
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 समीप पाण्डेय(चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर)
2-कांनि0 अरविंद रावत
3-कांनि0बलवीर सिंह
4-कांनि0 रितिक कुमार