रानीपुर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 13.01.2025 को रानीपुर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी गैस प्लांट, उ0नि0 विकास रावत द्वारा गैस प्लांट क्षेत्र में ट्रक, बस, टैम्पो व विक्रम चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
वाहन चालकों को निम्नलिखित बिंदुओं की जानकारी दी गई-
• वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।
• सीट बेल्ट और हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
• गति सीमा का पालन करें।
• शराब पीकर वाहन न चलाएं।
• ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें।
• सड़क पर ध्यान केंद्रित करें।
• वाहनों के बीच उचित दूरी बनाए रखें।
• जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें।
• सही लेन में चलें।
• आवारा पशुओं से सावधान रहें।
• रात में चलने पर चमकीले कपड़े पहनें।
• साइकिल पर उचित लाइट लगाएं।
• दाहिनी ओर मुड़ते समय सतर्क रहें।
*पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी
2. उ0नि0 विकास रावत
3. कोतवाली रानीपुर पुलिस के अन्य कर्मचारीगण