हरिद्वार: वन विभाग में हो रही खेर के अवैध पातन को रोकने के लिए टीमों का गठन किया गया था, जिसके चलते वन विभाग ने वन तस्कर को धर दबोजा पास मिली खेर के पेड़ से भरी गाडी
हरिद्वार वन विभाग ने देर रात पथरी रेंज से अवेध रूप से खेर के पेड़ो का कटान कर रहे कुछ लोगो को गिरफ्तार किया जिनके पास से मौके पर खेर की लकड़ी के 32 नग बरामद हुए। पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाओ को अंजाम दिया गया, पकडे गए अपराधियों से पूछताछ के बाद स्पस्ट किया जायेगा की गिरोह में कौन कौन शामिल हे और पूर्व में लक्सर और खानपुर में हुई घटनाओ से इनका क्या सम्बन्ध है।
पकडे गए अपराधी
सौरभ पुत्र जगबीर
अंकित पुत्र करताराम
यामीन पुत्र स्व० अबदुलह मीद
समी पुत्र शाहिर
गठित टीम
शैलेन्द्र सिंह नेगी वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार, अरविन्द कुमार वन दरोगा, रोहित वन रक्षक, योगेश वन रक्षक, शिवेक वन रक्षक, श्याम लाल वन रक्षक, राहुल चौहान उपनलकर्मी, अंकित उपनलकर्मी, सोनी कुमार उपनलकर्मी, आदि वन कर्मचारी सम्मिलित रहे।