हरिद्वार-जनपद में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार एंव क्षेत्राधिकारी मंगलौर हरिद्वार के निकट पर्येवेक्षण में थाना भगवानपुर क्षेत्र के अन्तर्गत सदिंग्ध स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया गया परिणाम स्वरुप पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 17.01.2021 को अभि0 शहजाद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर के कब्जे से 22.18 ग्राम अवैध स्मैक मय एक इलैक्ट्रानिक तराजू व 100500/- (एक लाख पाँच सौ रूपये) के गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 47/2021 धारा 8/21 NDPS.Act पंजीकृत किया गया। अभियुक्त शहजाद को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। अभि0 शहजाद उपरोक्त से पूछताछ करने पर उक्त बरामद अवैध स्मैक को नौशान उर्फ गुड्डू पुत्र इस्लाम व दिलबहार उर्फ दिल्ला पुत्र जब्बार निवासीगण ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार से खरीदना स्वीकार किया गया जिसके आधार पर नौशाद व दिलबहार उर्फ दिल्ला मुकदमा उपरोक्त में काफी समय से वांछित चल रहे थे तथा अपने गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहे थे। दिनांक 14.03.22 को अभि0 नौशाद को बी वारन्ट पर तलब कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया एवं अभि0 दिलबहार उर्फ दिल्ला मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहा था परिमाण स्वरूप पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 02.04.2022 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दिलबहार उर्फ दिल्ला उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी अन्तर्गत धारा 29 NDPS.Act के अपराध के जुर्म से अवगत कराते हुए उसके घर के बाहर ग्राम सिरचन्दी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।