हरिद्वार समाचार-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर, के नेतृत्व पुलिस टीम का गठन किया गया है गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन की रोकथाम हेतु वर्ष 2021 में अभी तक कुल 54 बड़े वाहन जिनमें 47 ट्रेक्टर ट्राली व 07 टूक/डम्फरों को अवैध खनन में सीज किया गया है। इसी क्रम में विगत कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि लक्सर क्षेत्रान्तर्गत एक गिरोह फर्जी रवन्ने तैयार कर असली के रूप में प्रयोग कर राजस्व को हानि पंहुचा रहा है। इसके क्रम में दिनांक 16.03.2021 की रात्रि को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति गंगा नदी से अवैध खनन रेत) चोरी कर तथा उसका एक फर्जी बिल तैयार कराकर उस चोरी की रेत को बेचने के लिये हरिद्वार की ओर जा रहे है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम फतवा के निकट एक ट्रैक्टर ट्राली यू0के 17 सीए 0902जिस पर दो व्यक्ति सवार थे भिक्कमपुर की तरफ से आता दिखायी दिया जिसे रोककर चैक किया तो ट्राली मे रेत भरा मिला जिसका बिल मांगे जाने पर चालक द्वारा एक कम्प्यूटर राईज्ड बिल (ई-रमन्ना) क्र. 122051037894 दिनांक 16.03.2021 समय व लाने का स्थान जय गंगा ट्रेडिंग कम्पनी के स्टाक होना प्रस्तुत किया गया चूंकि उक्त जय गंगा ट्रेडिंग कम्पनी भिक्कमपुर क्षेत्रान्तर्गत आता है जिस पर मौके से दो कर्मचारीगणो को उक्त बिल की सत्यता की तस्दीक करने हेतु जय गंगा ट्रेडिंग कम्पनी भिक्कमपुर में भेजा गया। पकडे जाने की स्थिति की भांपते हुये ट्रैक्टर चालक के बगल में बैठा व्यकित एकदम से ट्रैक्टर से कूदकर मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । जय गंगा ट्रेडिंग कम्पनी से तस्दीक करने पर पता चला कि चालक द्वारा प्रस्तुत किया गया बिल फर्जी है। नाम पता पूछने पर ट्रेक्टर चालक ने अपना नाम सतीश पुत्र बिजेन्द्र सैनी नि0 रामपुर रायधटी व मौके से भागे गये व्यक्ति का नाम रामकुमार पुत्र तिलक राम नि० रामपुर रायघटी (ट्रेक्टर मालिक) बताया तथा पूछने पर बताया कि वह दोनो पिछले 7.8 महिनो से भिक्कमपुर चैक पर स्थित महताब पुत्र असगर की दुकान पर साठ गांठ कर फर्जी बिल (ई रमन्ना) तैयार करवाते थे जिसकी सहायता से गंगा नदी से चोरी के रेत को वैध रुप दर्शा देते थे उपरोक्त ट्रैक्टर मय ट्राली को मौके पर ही अवैध खनन में सीज किया गया तथा चालक सतीश को गिरफ्तार किया गया तथा चालक सतीश व रामकुमार के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर मु0अ0स0 266/2021 धारा 379/411/420/120 बी भादवि व 4/21,खनन अधिनियम पंजीकृत कराया गया।
पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये कम्प्यूटर आपरेटर महताब पुत्र असगर नि० भिक्कमपुर को भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया जिसने पूछताछ मे अपने लैपटाप से फर्जी बिल तैयार कर अपने लैपटाप में प्बमबतमंउ च्क्थ् म्कपजवत व इन्टरनेट की सहायता से पुराने स्कैन बिल को एडिट कर नया दर्शाते हुये उसमें बार कोड एटेच कर फर्जी बिल तैयार करने की बात कबूल की है। अभियुक्त महताब को अन्तर्गत धारा 420/120बी भादवि में गिरफ्तार किया गया व उसकी निशादेही पर एक अदद एचपी लैपटाप जिसमें कुछ पुराने स्कैन बिल व पबमबतमंउ च्क्थ् म्कपजवत एप्लीकेशन का डाउनलोड होना तथा एक जियो वाईफाई इन्टरनेट डिवाइस व एक अदद एचपी स्कैनर/प्रिन्टर बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-सतीश पुत्र बिजेन्द्र सैनी नि० रामपुर रायघटी, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार (ट्रैक्टर चालक)
2-महताब पुत्र असगर नि० भिक्कमपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार (कम्प्यूटर आपरेटर)
फरार अभियुक्त
1-रामकुमार पुत्र तिलक राम नि0 रामपुर रायघटी, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार (ट्रैक्टर चालक)
बरामद माल
1- ट्रैक्टर ट्राली महिन्द्रा न0 यू0के0 17 सीए 0902
2-एक अद्द फर्जी बिल (ई-रमन्ना) क्र. प्श्र22051037894 दिनांक 16.3.21
3- एक लैपटाप एचपी कम्पनी
4- एक जियो इन्टरनेट डिवाईस
5- एक एचपी स्कैनर/प्रिन्टर
गठित पुलिस टीम
1-उ0नि0 मनोज नौटियाल, चैकी प्रभारी भिक्कमपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
2-उ0नि0 बुद्धि सिंह पंवार, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार
3-का0 432 प्रमोद कुमार, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार
4-का0 06 कान्ता प्रसाद, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार