हरिद्वार समाचार-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,  हरिद्वार के दिशा निर्देशानुसार अपराधो की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण  के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी  लक्सर के पर्यवेक्षण में कोतवाली लक्सर पुलिस की टीम का गठन किया गया जो लगातार अपराधियो के विरुध कार्यवाही हेतू सुरागरसी पतारसी कर रही थी।
दिनांक 18.03.2021 को लक्सर पुलिस टीम को चैकिग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि जसोद्दर पुर पुलिया के पास बने प्रतिक्षालय मे दो लड़के बैठे है, जिनके पास नकली नोट है, तथा नकली नोट की डिलिंग इनके द्वारा की जानी है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त दोनो व्यक्ति 1-शोयेब पुत्र मुर्सलीन निवासी ग्राम सलेमपुर दादुपुर थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार 2-अफजाल पुत्र शमशाद निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना पथरी हरिद्वार को गिरफ्तार करते हुये अभियुक्त शुहैब से 200 रुपये के 75 नकली नोट एंव अभियुक्त अफजाल से 200रुपये के 60 नकली नोट बरामद हुये।
तत्पश्चात अभियुक्तगणो से गहन पुछताछ पर अभियुक्त शोहेब द्वारा बताया कि वह लाँकडाउन से पहले मुबंई के बान्द्रा इलाके में रेस्टोरेन्ट मे वेटर की नौकरी करता था, तथा मौ0 शारिक पुत्र मौ0 फुरकान निवासी ग्राम महमुद नगर जिला मुजफ्फनगर वहा पीओपी का काम करने आया था। एक ही क्षेत्र का होने के कारण दोनो मे गहरी दोस्ती हो गयी थी। मो. शारिक ने बताया था कि वह नकली नोट का काम करना जानता है, व लाकडाउन में बेरोजगारी के कारण हम दोनो मुबई से वापस गये तथा पुनरू दोनो लोगो ने नकली नोट छाप कर चलाने का प्लान
इसी योजना के तहत सह अभियुक्त अफजाल उपरोक्त के द्वारा शारिक को ग्राम सलेमपुर दादुपुर थाना रानी पुर मे कमरा किराये पर दिलाया। जंहा पर सोयेब व अफजाल के द्वारा प्रिन्टर, स्कैनर, इंक, द्वारा नकली नोट छापने का काम करने लगे तथा इस काम में अफजाल को भी साथ ले लिया जो कस्टमर ढूढ़ने का काम करता था। अभियुक्त गणो के द्वारा आधे असली नोट के बदलें दुगने नकली नोट देते थे । इसमे इन लोगो को काफी फायदा होने लगा, नकली नोट बनाने के काम मे शारिक निपुण है ।
इसी क्रम में अभियुक्त शोयेब की निशानदेही पर ग्राम सलेमपुर स्थित किराये के कमरे से नकली करेंसी बनाने में उपयुक्त उपकरण प्रिन्टर, स्कैनर, स्याही कटर टेप व 100 रुपये व 200रुपये के आधे छपे नकली नोट, नकली नोट बनाने वाले कागज आदि बरामद हुये। तथा किराये वाले कमरे से मौ0शारिक मौके से फरार हो गया। अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि वह 100/व 200 रुपये के नकली नोट इसलिये छापते थे कि ये बाजार में आसानी से चल जाते है , बड़े नोट लोग चैक कर लेते है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को आज दिनाक 19.03.2021 मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। अभियुक्त मौ. शारिक उपरोक्त मुज्जफर नगर व रुड़की से नकली नोट छापने के सम्बन्ध मे पुर्व में भी जेल जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। अभियुक्त गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1-शुऐब पुत्र मुर्सलीम निवासी ग्राम सलेमपुर दादुपुर थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार 2-अफजाल पुत्र शमशाद निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना पथरी हरिद्वार
फरार अभियुक्त
1. मौ0 शारिक पुत्र मौ0 फुरकान निवासी ग्राम महमुद नगर जिला मुजफ्फनगर
माल बरामदगी
1-200 रुपये के 227 नकली नोट (45,400-नकली रुपये)
2-01 स्कैनर प्रिन्टर (म्ैच्व्छ कम्पनी)
3-01 पेपर ट्रिमर (ैज्न्क्ड।त्ज्ञ कम्पनी)
4- 04 अदद इन्कपोट
5- 03 अदद पेपर कटर
6- एक अदद टाइल्स
7- 03 बण्डल बाँड पेपर
8-03 अदद हरे रंग की टेप
9- 23 अदद पेपर नोट छपे ।-4 साईज पेपर मे
10-102 नोट 200/100 रुपये के एक तरफ छपे हुये
पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चैहान थाना कोतवाली लक्सर, व.उ.नि. नितेश शर्मा कोतवाली, उ.नि.धर्मेन्द्र राठी चैकी प्रभारी सुल्तानपुर ,उ.नि. यशबीर सिह थाना कोतवाली लक्सर, हरिद्वार, कानि. 219 अब्बल थाना कोतवाली लक्सर, हरिद्वार, ,कानि. 1586 सतेन्द्र थाना कोतवाली लक्सर, हरिद्वार, कानि. 149 सुनील थाना कोतवाली लक्सर, हरिद्वार, कानि. 564 बलबीर थाना कोतवाली लक्सर, हरिद्वार कानि, 300 सजंय, का0 530 शहजाद अली, का0 1189 दिनेश कुमार, -कानि,1103 मनोज मलिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *