हरिद्वार– प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय हरिद्वार के समस्त कर्मचारियों द्वारा 22वे दिन भी प्रभागीय कार्यालय परिसर मे धरने/कार्यबहिष्कार जारी रखा गया। कर्मचारियों द्वारा श्री धर्म सिंह मीणा उप वन संरक्षक के द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार व बद्सलूकी के खिलाफ नारे लगाये गये व आन्दोलन में किसी भी स्तर तक जाने की बात रखी गयी। धरना स्थल पर मुख्य संयोजक श्री रणवीर सिंह रावत द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल द्वारा समाचार पत्र के माध्यम से लिखा गया है कि कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा यह आन्दोलन मात्र व्यवहार का न होकर किसी बाहरी संस्था, व्यक्ति के दबाव के द्वारा कराया जा रहा है। इसके क्रम में मुख्य संयोजक द्वारा उक्त खबर को सिरे से खारिज किया गया है तथा मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल द्वारा कहे गये वक्तव्य पर अफसोस जाहिर किया गया। कहां गया कि यह आन्दोलन कर्मचारियों द्वारा अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए किया जा रहा है इसमें किसी बाहरी संस्था, व्यक्ति का कोई दबाव नहीं है, यह सब बाते उच्चाधिकारियों द्वारा श्री धर्मसिंह मीणा के अभद्र व्यवहार को छुपाने के लिए की जा रही है। इसी क्रम में अवगत कराया गया कि कल दिनंाक 04.01.2022 को देहरादून में सभी मान्यता प्राप्त संघो की बैठक की जा रही है तथा बैठक में दिनंाक 06.01.2022 से घोषित अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रणनीति तैयार की जायेगी।