हरिद्वार समाचार– जनपद हरिद्वार के कटार पुर क्षेत्र में रात दिन अवैध खनन जोरों पर स्टोन क्रेशर वाले बुग्गीयो से रात दिन अवैध खनन का भंडारण कर रहे है पहले तो यह सब खेल रात के अंधेरे में ही होता था लेकिन अब देखो दिन में बूगियो द्वारा अवैध खनन कर भंडारण किया जा रहा है देखने में ऐसा लगता है कि इस समय स्टोन क्रेशर के ऊपर कोई रोक-टोक नहीं है सोचने वाली बात यह है कि शासन प्रशासन को जानकारी होते हुए भी इन पर कार्रवाई नहीं होती और यदि कार्रवाई होती है तो वह नाम मात्र के लिए होती है कुछ समय बाद ही दोबारा से उसी अवैध खनन से भंडारण करने में जुट जाते हैं देखने में यह भी आया है कि जब जब छापेमारी होती है तो कटार पुर क्षेत्र के क्रेशर वालों को पूर्व में ही इसकी जानकारी लग जाती है देखा जाए तो इन स्टोन क्रेशर पर कई बार छापेमारी हुई कार्रवाई भी हुई लेकिन पिछले लंबे समय से इनका अवैध भंडारण का सिलसिला जारी है अब देखना यह है कि यह अवैध खनन भंडारण का कार्य यह खेल कब तक चलेगा