हरिद्वार समाचार– 18.05.2021 को वादी संदीप गिरी पुत्र बाबु गिरी नि० ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार के द्वारा थाना हाजा पर आकर तहरीर कराया गया था कि दिनांक 17.05.21 की रात्री मे मैं और मेरी पत्नी अपने बच्चो के साथ घर मे सो रहे थे अचानक मेरे घर की छत के रास्ते 06 व्यक्ति मेरे घर में घुस गये थे उन्होने हमे जगाया तथा हमे धमका कर एक कमरे मे बंद कर दिया था हमारे घर से वे लोग नगद 80 हजार रुपये तथा मेरी पत्नी के आलमारी से जेवरात लूट करके ले गये है तथा मुझे व मेरे परिवार एवं चैकीदार मुकेश को एक कमरे मे बन्द करके चले गये। बदमाशों के हाथ मे अवैध तमंचे व हथियार थे। फिर चैकीदार मुकेश ने शिकायतकर्ता को बताया कि पहले बदमाश मेरे पास गोदाम मे आये थे तथा मुझे डरा धमका कर साथ लेकर तुम्हारे घर मे आये। इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 197/21 धारा 395,342 भादवि पंजीकृत किया गया था।
घटना का अनावरण उपरोक्त जघन्य डकैती की घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा उक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये व अनावरण हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमो द्वारा अपराधियो के बारे मे जानकारी एकत्रित कर सुरागरसी पतारसी, सर्विलांस, मैन्युअल पुलिसिंग व मुखबिर तंत्र की सूचनाओं के आधार पर अथक प्रयास करते हुये आज दिनांक 25.05.2021 को थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल मय हमराही पुलिस बल एवं सीआईयू हरिद्वार टीम के साथ थाना क्षेत्र मे अभियोग से सम्बन्धि माल-मुल्जिमान की तलाश व वाहन चैकिगं हेतु मामूर थे तो सूचना मिली कि जिन बदमाशो ने ग्राम दौलतपुर मे डकैती डाली है वह बदमाश बुग्गावाला से पथरी पुल नहर पटरी की तरफ अपनी मोटर साइकिलो मे आ रहे है जिस सूचना पर थानाध्यक्ष बहादराबाद द्वारा थानाध्यक्ष बुग्गावाला को अपने क्षेत्र से बदमाशो का पीछा करने हेतु बताया गया व स्वंय मय पुलिस टीम व सीआईयू हरिद्वार के नहर पटरी पर चैकिंग के दौरान नहर पटरी से पकड़ लिया गया जिनसे नाम पता पूछा तो पकड़े गये पहले व्यक्ति ने अपना नाम 1. लुकमान 2. सहवान 3. दानिश 4. इमरान बताया जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार व मो0सा0 तथा लूटे गये जेवरात व नगदी बरामद हुई जिस पर पूछताछ करने पर उनके द्वारा ग्राम दौलतपुर मे हुई डकैती का सामान बताया एवं बताया कि आजकल लाकडाउन के कारण हमारा काम धंधा छूट गया है और हम पर कर्जा हो गया है जिस कारण हमने कुछ दिन पहले दौलतपुर मे कबाड़ी के गोदाम के पास यह मकान देखा था क्योकिं यह मकान एकान्त मे था इसलिये हमने इसे लूटने की योजना बनायी फिर दिनांक 17.05.2021 को रात्री के समय हम लोग दो मोटर साइकिलो मे तीन-तीन लोग कबाड़ी के गोदाम मे आये जहाँ पर हमने कबाड़ी के चैकीदार को बन्धक बनाकर बगल के घर में ले जाकर डकैती डाली व घरवालो को तथा चैकीदार को एक अलग कमरे मे बन्दकर घर का सामान एवं नगदी को लूटपाट कर भाग निकले। उपरोक्त गिरफ्तारशुदा अभि0गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है। उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम हेतु नगद 2500 रु० पुरस्कार की घोषणा व श्रीमान उप महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र द्वारा भी नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी है।