हरिद्वार समाचार– मोहित कुमार, एच०आर० एक्जीक्यूटिव मिल्टन कम्पनी सिडकुल द्वारा थाना हाजा पर एक लिखित तहरीर दी गयी कि उनके द्वारा कम्पनी में निर्मित थर्मोस्टील की 01 लीटर की बोतलों का स्टॉक चैक करने पर करीब 200 बोतलें कम पायी गयी हैं, जिस पर कम्पनी प्रबन्धन द्वारा कम्पनी में लगे सीसीटीवी चैक किये गये तो ज्ञात हुए। कि उनकी कम्पनी में पूर्व में कार्यरत करण सिंह पुत्र मोहन लाल निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी द्वारा उनकी कम्पनी में घुसकर कम्पनी की थर्मोस्टील की 01 लीटर की बोतलें चोरी कर कम्पनी की दीवार से बाहर फेंकते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है, जिसके आधार पर उक्त करण सिंह के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 200/2021 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए आज दिनांक 20-05-2021 को मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त करण सिंह उपरोक्त को केविन केयर चैक सिडकुल के पास से मय चोरी की 23 अदद बोतलें व रु0-600/-बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में कम्पनी में कार्यरत होने के कारण आसानी से अन्दर चला जाता था और अन्दर से मौका पाते हुए बोतलों को दीवार से बाहर फेंक देता था और बाद में उन्हें उठा कर ले जाता था तथा इन बोतलों को सस्ते दामों में राह चलते लोगों को बेचता है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता
1-करण सिंह पुत्र मोहन लाल निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी हरिद्वार
बरामद माल
1-23 अदद खाली बोतल थर्मास्टील (01 ली०) मिल्टन कम्पनी मय रु०600/- रुपये
पुलिस टीम 1. श्री एल०एस० बुटोला, थानाध्यक्ष थाना सिडकुल हरिद्वार।
2.उ0नि0 सोहन रावत, थाना सिडकुल हरिद्वार ।
3. उ0नि0 संदीप चैहान, थाना सिडकुल हरिद्वार द्य
4.कां0 314 सतीश नौटियाल थाना सिडकुल हरिद्वार ।
5. कां0 1581 जितेन्द्र थाना सिडकुल हरिद्वार ।