हरिद्वार समाचार– कृषि उत्पादन मंडी हरिद्वार में कोरोना कॉल को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान और अन्य अधिकारियों के साथ व्यापारी मोजूद थे मंडी संचालन के लिए करो ना के नियमों के बारे में चर्चा की गई उप जिलाधिकारी ने कहा कि इस समय अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है 16-5-2021 से मंडी संचालन हेतु फल सब्जी के फुटकर व्यापारियों का समय प्रातः 4:00 बजे से 7:00 बजे तक निर्धारित किया गया मंडी में केवल व्यापारियों को ही प्रवेश दिया जायेगा सामान्य नागरिकों का प्रवेश बंद रहेगा मंडी दो पहिया व चार पहिया वाहन का प्रवेश भी बंद रहेगा इसके अलावा मंडी व्यापारियों ने रेट लिस्ट भी लगानी होगी ताकि थोक मूल्य का रेट पता चल सके उप अधिकारी ने पुलिस को भी निर्देश दिया कि मंडी में अधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोके और भीड़ को नियंत्रण करे
मंडी सचिव दिग्विजय सिंह ने बताया के मंडी परिसर में प्रतिदिन सैनिटाइजर कराया जाता है और कोविड के नियमो पुरा पालन कराया जाता है