रुड़की. हरिद्वार
31 3.2024
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत रुड़की पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के करवाई कर जिलाधिकारी महोदय को रिपोर्ट प्रेषित की गई जिसमें 1-दीपक पुत्र सुखपाल निवासी रतन का पूर्व मोहनपुरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार जो अवैध शराब के कारोबार में लिफ्त रहता है जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर कहीं अभियोग पंजीकृत हैl
2- वसीम उर्फ सुटल पुत्र इकबाल निवासी सती मौला रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार जो अवैध नशा कारोबार में लिफ्त रहता है इसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं जो कोतवाली रुड़की का हिस्ट्रीशीटर भी है अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन महोदय हरिद्वार द्वारा 2 महीने जिला बदर के आदेश किए गए जिसके अनुपालन में रुड़की पुलिस द्वारा उक्त दीपक पुत्र सुखपाल निवासी रतन का पूरवा मोहनपुरा व वसीम उर्फ सूटल पुत्र इकबाल निवासी सती मोहल्ला रुड़की को जनपद हरिद्वार की सीमा से बाहर छोडा गया व उचित हिदायत देते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई l.