हरिद्वार समाचार– जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन योजना कार्यो की समीक्षा की।
समीक्षा में जिलाधिकारी ने जल संस्थान, जल निगम हरिद्वार से योजनांतर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। योजना से आच्छादित होने वाले घरों एवं अवशेष घरों के लिए कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि डीपीआर मंे इसका उल्लेख होना चाहिए कि कितने घर कवर हो चुके हैं एवं कितने शेष रह गये हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रो में पेयजल संयोजन की जानकारी लेते हुए सरकारी भवनों में चल रही आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा किराये के भवनों में चल रही आंगनबाड़ी केन्द्रों में पानी का कनेक्शन है या नहीं की सम्पूर्ण सूचना सोमवार तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि प्राइवेट स्कूलों में पेयजल संयोजन का डाटा भी अपडेट किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने तथा कार्य में शिथिलता बरतने पर संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गहरवार तथा जल संस्थान, पेयजल निगम, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।