. हरिद्वार
आज दिनांक 30/11/ 2023 को पुलिस लाइन रोशनाबाद में एसएसपी हरिद्वार के दिशा निर्देश में पुलिस उचाधिकारीगण की देखरेख में महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सदस्य समाजशास्त्री श्री विनोद शर्मा, अधिवक्ता श्रीमती विदुशी चतुर्वेदी, समाज सेविका श्रीमती एकता अरोड़ा, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका भारद्वाज प्रभारी महिला हेल्पलाइन हरिद्वार द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में महिला हेल्पलाइन हरिद्वार में प्रचलित जटिल पारिवारिक विवादों व दोनों पक्षों को सुना गया व परिवारों को टूटने से बचने के लिए समझाया गया। बैठक में चुने गए जटिल पारिवारिक प्रकरणों में से पांच पारिवारिक प्रकरणों में ऐच्छिक ब्यूरो के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के समझाने पर समस्त टीम के समक्ष आपसी सहमति के साथ-साथ रहने का समझौता हुआ व दो प्रकरणों में पक्षों द्वारा सोचने समझने के लिए अग्रिम तिथि मांगी गई।