दिनांक 21 नवम्बर, 2023
हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को तहसील दिवस के अवसर पर तहसील भगवानपुर में आम जन की समस्याओं को सुना। आज के तहसील दिवस में विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित कुल 48 प्रकरण आये, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य का, प्रकरण में लगने वाले समय के अनुसार यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये।
तहसील दिवस में सर्वश्री आकाश वर्मा इब्राहिमपुरमसाई, विजय कुमार चुड़ियाला, कृष्णपाल, रामचरण शाहपुर ने रास्ता/चकरोड खुलवाने के सम्बन्ध में अपने आवेदन प्रस्तुत किये, जिस पर जिलाधिकारी ने भौतिक निरीक्षण कर रास्ता/चकरोड खुलवाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इसी प्रकार श्री प्रवीण कुमार ने विद्युत के सम्बन्ध में, श्रीमती पिंकी देवी, अर्चना भगवानपुर व महिपाल द्वारा तटबंध बनवाने/संशोधित किये जाने, श्री रामचरण शाहपुर द्वारा पानी की निकासी किये जाने, श्री नवाब द्वारा दाखिल खारिज करवाए जाने, सुखबीर, बलराम मोहड़ी, नीरज कुमार, तेजपाल तथा सुशील कुमार भगवानपुर द्वारा पैमाइश कराये जाने, आकाश सैनी, इशक लाल शाहपुर द्वारा अतिवृष्टि से हुये नुकसान का मुआवजा दिलाये जाने, ओमपाल मोहितपुर, नरेश कुमार भगवानपुर द्वारा कानूनी कार्यवाही किये जाने, नूर हसन चुड़ियाल द्वारा वाद की नकल उपलब्ध कराये जाने, बाबूराम धीरमगढ़ द्वारा अवैध कब्जा हटाये जाने, संदीप त्यागी आनंदपुर बिजली कनेक्शन जुड़वाने, भूपेंद्र कुमार हबीबपुर द्वारा अवैध निर्माण हटाये जाने, लियाकत शाहपुर द्वारा सफाई कराये जाने, सुभाष चंद्र द्वारा कब्जा हटवाए जाने आदि से सम्बन्धित अपने-अपने प्रकरण प्रस्तुत किये, जिन्हें जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने ध्यानपूर्वक सुना, जिनका तत्काल निराकरण हो सकता था, उनका निराकरण किया गया तथा अन्य समस्याओं का किस ढंग से निराकरण करना है, के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर विधायक भगवानपुर श्रीमती ममता राकेश, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, एसडीएम भगवानपुर श्री जितेन्द्र कुमार, पीडी श्री के0एन0 तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, चकबन्दी अधिकारी श्री दीवान सिंह नेगी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, तहसीलदार श्री हरिहर उनियाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।