हरिद्वार

दिनांक-04.08.2023 को वादी मुकदमा सुखवीर पुत्र तुलसी निवासी ग्राम खाताखेडी थाना झबरेडा हरिद्वार द्वारा थाना झबरेडा में तहरीर दी कि अभियुक्त गण 01. ललित पुत्र चंद्रपाल उर्फ चन्दर निवासी-ग्राम खाताखेडी झबरेडा हरिद्वार 02. तेजपाल पुत्र कल्लू निवासी-उपरोक्त 03. मिन्दर पुत्र प्रकाश निवासी- उपरोक्त 04. सोनू पुत्र कवल 05. मोनू पुत्र कवल 06. पंकज पुत्र जगदीश निवासी गण उपरोक्त के द्वारा हथियारों सहित घर के अंदर घुसकर वादी के भाई व परिवार के सदस्यों के साथ मारपिटाई, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी देते हुए जानलेवा हमला किया गया है वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना झबरेडा में अभियुक्तगण के विरूद्ध बलवे सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

दौराने विवेचना अभियोग में धारा – 307 व 325 भादवि० की बढोत्तरी करते हुए नामजद अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।

गठित की गई पुलिस टीम द्वारा दिनांक-21.10.2023 को ग्राम खाताखेडी में दबिश देकर अभियुक्तगण 01. *ललित पुत्र चंद्रपाल उर्फ चन्दर* निवासी-ग्राम खाताखेडी झबरेडा हरिद्वार 02. तेजपाल पुत्र कल्लू निवासी उपरोक्त 03. धर्मेन्द्र उर्फ मिन्दर पुत्र प्रकाश निवासी- उपरोक्त को ग्राम खाताखेडी से गिरफ्तार किया गया है। वांछित शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. ललित पुत्र चंद्रपाल उर्फ चन्दर निवासी-ग्राम खाताखेडी झबरेडा हरिद्वार
02. तेजपाल पुत्र कल्लू निवासी-उपरोक्त
03. धर्मेन्द्र उर्फ मिन्दर पुत्र प्रकाश निवासी- उपरोक्त

*पुलिस टीम-*

01. श्री अंकुर शर्मा -़थानाध्यक्ष झबरेडा
02. उ0नि0 मनोज कुमार-चौकी प्रभारी इकबालपुर
03. का० बसंत कुमार
04. का० प्रदीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *