हरिद्वार
आज जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा आयोजित ‘ऑल इंडिया आमंत्रण बास्केटबॉल टूर्नामैंट (मैंस)‘ का आयोजन प्रेम नगर आश्रम में हुआ। जिसमें संस्थान के राष्ट्र्ीय सेवा योजना इकाई के स्वंयसेवियों द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। विभिन्न संस्थानों जैसे भारतीय रेलवे, इंडियन आर्मी, पंजाब पुलिस, उत्तराखण्ड पुलिस, भारतीय वायु सेला, दिल्ली पुलिस आदि टीमें इस प्रतियोगिता में शामिल हुई। सभी टीमों की मार्चपास्ट की अगुवाई संस्थान के स्वंयसेवियों द्वारा की गयी। पंजाब पुलिस की टीम की अगुवाई स्वंयसेवी ख्याति द्वारा, भारतीय सेना की स्वंयसेवी गार्गी द्वारा, भारतीय वायु सेना की स्वंयसेवी अंजली पासवान, दिल्ली पुलिस की अहाना, चंडीगढ पुलिस की दिव्या, एवं रेलवे की अगुवाई स्वंयसेवी निहारिका द्वारा की गयी।
वही दूसरी ओर संस्थान के स्वंयसेवियों को आपदा प्रबंधन विभाग के तत्वाधान में आयोजित टेबल टॉक में कल होने वाली मॉकड्र्ील में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी गयी। संस्थान के स्वंयसेवी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व उत्तराखंड पुलिस को सहयोग करेंगे। साथ ही स्वंयसेवियों को इस कार्यक्रम में जो जानकारी प्राप्त हुई उन्हें भविष्य में सेवा करने में सहयोग करेगा। स्वंयसेवियों में कुशाग्र शर्मा, परविन्दर सिंह, अभिषेक, कोमल, प्रिया, शिवानी, रिया, रिया वर्मा, प्रियांशी भारद्धाज व प्रियांशी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
उक्त दोनो कार्यक्रमों में संस्थान के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह व श्री तारा सिंह स्वंयसेवियों के साथ उपस्थित रहे।