हरिद्वार समाचार- जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशालय, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशों के क्रम में जनपद स्तरीय युवा महोत्सव 2020 का आयोजन दिनांक 27 दिसम्बर 2020 को सामूदायिक केन्द्र बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार में किया जाएगा। इस हेतु प्रत्येक दशा में दिनांक 26 दिसम्बर 2020 तक विकासखण्ड वार प्रतिभाग करने वाली इच्छुक टीमों की एन्ट्री जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल कार्यालय हरिद्वार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, जिससे प्रतिभाग/आयोजन व्यवस्था हेतु वास्तविक टीमों की संख्या के आधार पर कार्यक्रम ससमय, निर्विघ्न रूप से सम्पादित किया जा सके।
समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी हरिद्वार प्रत्येक विकासखण्ड से युवक/महिला मंगल दलों एवं सांस्कृतिक दलों को नियत संख्या के अनुसार कार्यक्रम में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक टीम अपनी साज-सज्जा, हारमोनियम, ढोलक की व्यवस्था स्वयं करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमों हेतु प्रतिभागियों की आयु 15 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। युवा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, टीम इन्चार्ज का मार्ग व्यय, पुरस्कार एवं भोजन की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी।
जनपद स्तरीय युवा महोत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी कर्नाटक शैली), शास्त्रीय वादन 1(सितार, वीणा, बांसुरी) 2. (मृंदगम, तबला), शास्त्रीय नृत्य (भरतनाट्यम, कत्थक, कथकली) विधाएं निर्धारित की गयी हैं।
जनपद स्तरीय युवा महोत्सव आयोजन दिनांक 27 दिसम्बर 2020 को प्रातः 10 बजे, स्थान सामुदायिक केन्द्र बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार में किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर सीधे ओपन एन्ट्री के माध्यम से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 1. इण्डियन म्यूजिक बैण्ड 2. पेंटिग (वाॅटर) 3. स्कैचिंग पेंसिल 4. मूर्तिकला 5. क्रिएटिव राईटिंग (हिन्दी/इंग्लिश) 6. कविता लेखन एवं पाठ 7. इलोक्यूशन विषय- युवा एवं आत्मनिर्भर स्टार्टअप का युग 8. पैनल डिस्कशन-विषय अन्तर्राष्ट्रीय एवं नये युग का उद्यमी 9. योगाभ्यास 10. कन्टैपररी डांस गु्रप 11. थियेटर मोनोलोगस 12. स्टैन्ड अप काॅमेडी विधाओं में स्वैच्छिक प्रतिभागी/टीम अपनी एन्ट्री जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी कार्यालय हरिद्वार/निदेशालय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, तपोवन रोड़ रायपुर, देहरादून में व्यक्तिगत रूप से अथवा ईमेल आईडी [email protected] पर दिनांक 28 दिसम्बर 2020 की सांय 05ः00 बजे तक करा सकते हैं। उक्त विधाओं का आयोजन दिनांक 03 एवं 04 जनवरी 2021 को किया जाएगा।