हरिद्वार समाचार– श्री अरविन्द पाण्डेय मा0 कैबिनेट मंत्री-खेल, युवा कल्याण, पंचायतीराज, संस्कृत शिक्षा एवं विद्यालयी शिक्षा(बेसिक,माध्यमिक) ने मंगलवार को रोशनाबाद में नव-निर्मित वन्दना कटारिया सिन्थेटिक हॉकी स्टेडियम एवं 40 बेड के हॉस्टल का लोकार्पण तथा बहुद्देशीय क्रीड़ा हॉल का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये मा0 मंत्री खेल, युवा कल्याण श्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि हॉकी की अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री वन्दना कटारिया ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिये काफी संघर्षों का सामना करते हुये अपने माता-पिता, प्रदेश तथा देश का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि अब खेल के क्षेत्र में आने वाले बच्चों को ऐसे संघर्षों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नई खेल नीति लागू करने जा रही है, जिसमें सभी का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि नई खेल नीति में जनपद से आठ से 14 वर्ष तक के बच्चों का टेस्ट होगा, इस टेस्ट के माध्यम से 150 बालिकाओं तथा 150 बालकों का चयन किया जायेगा, जिन्हें 15 सौ रूपये की स्कॉलरशिप दी जायेगी। इसी तरह 14 से 23 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का टेस्ट होगा, इस टेस्ट के माध्यम से 100 बालक-बालिकाओं का चयन किया जायेगा, जिन्हें दो हजार रूपये की स्कॉलरशिप दी जायेगी। इसके अतिरिक्त वन टाइम खेल सम्बन्धी अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु दस हजार रूपये की धनराशि देने की व्यवस्था नई खेल नीति में की गयी है। इसके अलावा जो खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय या एशियाड स्तर में पहुंचेगें, उन्हें 54 सौ ग्रेड पे की सरकारी नौकरी देंगे तथा इसी तरह राष्ट्रीय व राज्य स्तर के खिलाड़ियों के लिये भी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि नई खेल नीति हमारी सरकार की उपलब्धि है।
श्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि हमारी सरकार जो घोषणा करती है, उसका तुरन्त ही जी0ओ0 भी जारी करती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने उत्तराखण्ड को क्रिकेट में मान्यता दिलायी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को घबराना नहीं चाहिये तथा निरन्तर आगे बढ़ते रहना चाहिये।
रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान ने समारोह को सम्बाधित करते हुये कहा कि कई खेल प्रतिभायें हमारे क्षेत्र से निकल रही हैं। उन्होंने कहा कि खेल नीति देने का काम हमारी सरकार ने किया है तथा हर स्तर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से समाज में आपसी सौहार्द्र तथा सद्भाव का माहौल भी बनता है।
इस अवसर पर मा0 कैबिनेट मंत्री ने महिला मंगल दलों- ग्राम पंचायत किशनपुर, मंडला वली नारसन, दहिया, नैतवाल सैदावाद, निरंजनपुर, तेजूपुर, उदवकपुर, डांडा जलालपुर, मोहकमपुर मथाना, लालचंद वाला, अकमलपुर बोग्ला, लालचन, बहादुरपुर जट, राजपुर, दादू गांव, रावली महदूद एवं युवक मंगल दलों- ग्राम पंचायत अकमलपुर बोग्ला, बहादुरपुर जट, आनेकी हेतमपुर, बहादुरपुर सैनी, ब्रहमपुर, दल्लावाला, लालचन्द वाला, पुरड़ी, सडौली, मन्नाखेड़ी, अकबरपुर, धीर माजरा, इंब्राहिमपुर, तेजपुर को वैक्सीनेशन के कार्य में सहयोग प्रदान करने और उनके आर्थिक स्वालम्बन तथा उत्साहवर्द्धन हेतु आर्थिक सहायता के चेक भी भेंट किये।
श्री अरविन्द पाण्डेय ने समारोह में वरूण, आर0 दिनेश सिंह, सुमित, रामानन्द सिंह, रविकान्ता सिंह, सचिन कुमार, राविन्सन, कु0 पूजा, गौरव, फिलिप मैथ्यू(कोच) आदि खिलाड़ियों को भी उत्साहवर्द्धन हेतु चेक भेंट किये।
मा0 कैबिनेट मंत्री-खेल, युवा कल्याण ने इस मौके पर सुश्री वन्दना कटारिया की माताश्री को शॉल औढ़ाकर सम्मानित करते हुये पांच लाख रूपये का चेक तथा स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
इस अवसर पर खेल निदेशक सर्वश्री जी0एस0 रावत, सहायक निदेशक खेल सुनील डोभाल, लव शर्मा, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी श्री वरद जोशी, प्रभारी खेल अधिकारी श्री वरूण बेलवाल, श्री हरजीत सिंह, श्री तेलूराम जी, श्री नागेन्द्र राणा, श्री कमल प्रधान, श्री आलोक जी, श्री राधेश्याम जी, श्री कैलाश भण्डारी, सुश्री रीता आदि गणमान्य व्यक्ति सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।