हरिद्वार-उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि० में कार्यरत कार्मिकों द्वारा आवेदित सुनिश्चित वित्तीय स्तरोन्नयन (ए०सी०पी०) के अनुरोध को स्वीकार करते हुए प्रबन्धन द्वारा अधिकारियों की सुनिश्चित वित्तीय स्तरोन्नयन (द्वितीय/तृतीय) स्वीकृत की गयी है। इस सम्बन्ध में मानव संसाधन विभाग के अनुरोध पर आज दिनांक 18.03.2025 को एक सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन करते हुए प्रबन्ध निदेशक के कर कमलों से निम्नलिखित अधिकारियों को स्वीकृति आदेश हस्तगत कराये गयेः-
द्वितीय ए०सी०पी० में लाभन्वित अधिकारियों की सूची- श्री नीरज कुमार, श्री सूर्य प्रकाश, श्री अनुज जुडियाल, श्री बबलू सिंह, श्री रजनीश कुमार सैनी, श्री अनुज कुमार, श्री अजय भारद्वाज, श्री अमीचन्द ।
तृतीय ए०सी०पी० में लाभन्वित अधिकारियों की सूची- श्री अभिनव रावत, श्रीमती श्वेता पुर्णिया, श्रीमती गीता पाठक तिवारी, श्री अश्वनी कुमार सिंह, श्री अरशद अली, श्री हिमांशु बडोनी, श्रीमती ज्योत्सना श्रेष्ठा टंडन, श्री मनीष जोशी, श्री अनुज जुडियाल, श्री कमल राज नेगी, श्री रजनीश कुमार सैनी, श्री छेदी लाल, श्री अशोक कुमार ।
कार्यक्रम में प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा उपस्थित समस्त लाभन्वित अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि वह पूर्ण मनोयोग के साथ उनको वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रदत्त वित्तीय लक्ष्यों को मार्च 2025 तक अवश्यमेव पूर्ण करेगें साथ ही सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया ।
कार्यक्रम में प्रबन्ध निदेशक श्री अनिल कुमार, निदेशक (परिचालन) श्री मदन राम आर्या, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) श्री आर० जे० मलिक, उत्तराखण्ड पावर इंजीनियर्स एसोसियेशन के महासचिव श्री राहुल चानना के साथ कारपोरेशन के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।