विधिक सेवा प्राधिकरण लक्सर के तत्वावधान में पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मुंडा खेड़ा कला में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार यादव ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विधिक जागरूकता शिविर के मुख्य वक्ता श्री अनुराग त्रिपाठी जी का पुष्प कुछ एवं शॉल उड़ाकर स्वागत एवं सम्मान किया। तत्पश्चात मां सरस्वती मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। विद्यालय के शिक्षक डॉ संतोष कुमार चमोला ने बताया कि हमें अपने कर्तव्य एवं अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। मुख्य वक्ता श्री अनुराग त्रिपाठी सिविल जज लक्सर द्वारा संविधान में हमें प्रदत्त मूल अधिकारों के बारे में बताते हुए आर्टिकल 16,17,18, 19, 20, 21 एवं 32 आदि के बारे में विस्तार से समझाया। इसके साथ ही बताया कि यदि हमारे मूल अधिकारों को वंचित किया जाता है तो हम न्याय की मांग के लिए उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में वाद दायर कर सकते हैं। इसके उपरांत उन्होंने बताया कि आज के परिपेक्ष में भारत के प्रत्येक नागरिक को कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से यह अपेक्षा की कि वे भविष्य में देश की जिम्मेदार नागरिक बनेंगे तथा प्रत्येक व्यक्ति को उसके कर्तव्य एवं अधिकारों से अवगत कराने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत मुख्य वक्ता महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर श्री निशांत कुमार, श्री नीरज कुमार, श्री सुभाष चन्द्र त्यागी, श्री अनवारुल हुसैन, श्री ज्ञान प्रकाश शर्मा, श्रीमती सुषमा, श्रीमती गीता, श्री विनोद प्रसाद उनियाल, श्री तेजपाल सिंह, श्रीमती नीतू रस्तोगी, श्री हरेन्द्र सिंह रावत, श्री सुशील कुमार, श्रीमती रीता आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ संतोष कुमार चमोला ने किया।