नोएडा -नोएडा की सड़कों पर आक्रोशित हिंदुओं का अभूतपूर्व सैलाब देखने को मिला। नोएडा स्टेडियम में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध में नोएडा महानगर के कई संगठनों ने मिलकर लगभग 9 – 10 हजार हिंदू नागरिकों को एकत्रित कर भारत के महामहिम राष्ट्रपति को गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उमा नन्दन कौशिक बड़े हिंदू नेता बताया कि जो देश अभी तक हमारे टुकड़ों पर पल रहा था । जिसको स्वतंत्र कराने में भारत सरकार और भारतीय सेना का अभूतपूर्व योगदान रहा। वहां का बहुसंख्यक आज हमारे हिंदू भाइयों, बहनों , बेटियों का निर्मम हत्यारा बन गया है। इतना वीभत्स अत्याचार इतिहास में शायद ही किसी ने देखा हो । उमानंदन जी ने निम्न मांगों से लिखित एक ज्ञापन सभी संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ मिलकर दिया।

1- बांग्लादेश में हिन्दुओं की तत्काल सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ।
2- रोहिंग्या मुसलामानों एवं घुसपैठियों को भारत से बाहर किया जाए।
3- अप्रवासी मुसलमानों को सरकारी सुविधाएं तुरंत बंद की जाएं।
4- भारत में जनसंख्या नियंत्रण पर केंद्रीय कानून बनाया जाए ।

5- दो से अधिक बच्चे वालों पर प्रत्येक चुनाव में भाग लेने व मतदान पर रोक लगाई जाए।
6- बांग्लादेश में भी भारत में अल्पसंख्यक आयोग की तर्ज पर हिंदुओं के हितों की रक्षा के लिए अल्पसंख्यक आयोग बनाया जाए। जिसमें कम से कम दो भारत के प्रतिनिधि रखे जाएं।7. जब देश का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था तो भारत में मुसलमानो का कोई अधिकार नहीं बचता। अतः उनको दोयम का नागरिक घोषित कर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोएडा महानगर के अनेक संगठनों ने भाग लिया जिसमें हिंदू ब्राह्मण मंच, राष्ट्रीय पशु सुरक्षा संघ, हिंदू रक्षा दल, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ, हिंदू जागृति संस्थान, नमो मंत्र फाउंडेशन, हिंदू युवा वाहिनी आदि अनेकों संगठनों के पदाधिकारीयों ने भाग लिया। इसमें श्रीमान गिरीश मिश्रा, लालमणि पांडे, योगेश त्रिपाठी, गंगा कुमार, प्रवीण राठौर, कल्लू बंजारा,अजीत राठौर, रवि शर्मा, मुकेश भारद्वाज, मानसिंह प्रधान , पंकज झा, गोपाल शर्मा, सुधीर शर्मा, राजीव मिश्रा रोहित शर्मा परविंदर बैरागी जैसे हजारों कार्यकर्ताओं में सहभागी बन कार्यक्रम को व्यवस्थित और अनुशासित तरीके से संपन्न कराया। इस कार्यक्रम मेंस्वामी आंजनेय दास जी महाराज जी
शिष्य श्री चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज कभी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ कार्यक्रम में बहनों ने भी बढ़कर हिस्सा लिया। इसमें सावित्री शर्मा, दीक्षा शर्मा, सोनिया शर्मा, साधना शर्मा, नीतू अग्रवाल, आदर्श सिसोदिया जैसी सैकड़ों बहनों ने भी बांग्लादेश में हुए अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठाई। भीड़ देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ पर फूले रहे और कार्यक्रम के व्यवस्थित संपन्न होने पर ही पुलिस प्रशासन की जान में जान आई।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *