3.07.2024
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स, हरिद्वार में ‘राष्ट्र्ीय सांख्यिकीय दिवस‘ मनाया गया। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ‘‘निर्णय लेने के लिये डाटा का उपयोग‘‘ विषय पर उपस्थित छात्रों व फैकल्टी सदस्यों ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वाणिज्य संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ0 तृप्ति अग्रवाल ने बताया कि यह दिन सांख्यिकी और आर्थिक योजना के क्षेत्र में दिवंगत प्रोफेसर और वैज्ञानिक प्रशांत चंद्र महालनोबिस के कार्यों और योगदानों के सम्मान में भारत प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस मनाता है। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा पीपीटी के माध्यम से विभिन्न प्रकार की विचार प्रस्तुत किये गये।
संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के कुशल आयोजन हेतु सभी शिक्षको एवं छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं भविष्य में इसी प्रकार के आयोजनों को करते रहने की प्रेरणा दी।
इस संगोष्ठी में विभागाध्यक्ष डॉ0 तृप्ति अग्रवाल, रितु मोदी, स्वपनिल, वर्षा, ललित जौशी एवं रमाकान्त तथा छात्रों में चित्रांश, केशव भारद्धज, अर्शदीप, मेघा, नेहा एव प्रिया आदि उपस्थित थे।