दिनांक-22.02.2025 हरिद्वार
आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार की वार्षिक स्पोर्टस मीट ‘स्पर्धा-2025‘ जो कि दिनांक 7 व 8 फरवरी को सम्पन्न हुई थी, इसमें बैडमिण्डन, क्रिकेट, वॉलीबॉल, टग ऑफ वार व एथलेटिक्स आदि र्स्पधाए आयोजित की गयी थी। विजेताओं को आज संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीमों व सिंगल खिलाडियों को ट्र्ॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्री चौधरी ने कहा कि आज विजेता खिलाडियों का उत्साह देखते ही बनता है, छात्र अपने जीवन में इसी प्रकार उर्जा बनायें रखें। और कहा कि आने वाले दिनों में स्पोर्टस मीट वर्ष में दो बार कराने पर भी संस्थान विचार कर रहा है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल, उमराव सिंह (स्पोर्टस हैड), सपना सकलानी, नीलम वर्मा,, अश्विनी (स्पोर्टस इन्चार्ज), डा0 राहुल सिंह आदि स्पोर्टस क्लब सदस्यों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने पारम्परिक नृत्य, व स्पोर्टस पर नाटिका का मंचन किया जिसकी रूपरेखा वैष्णवी झा ने तैयार करायी। कार्यक्रम का संचालन प्रतीक व काशवी ने किया।
इस स्पोर्टस मीट में स्पोर्टस क्लब के नेहा कनवाल, गौरांशी, प्रिया बख्शी, दिव्यम, पारस, सुरभि आदि छात्र/छात्राओ ने सहयोग प्रदान किया।
आज के आयोजन में रितु मोदी, दीपशिखा वाहरा, मिनाक्षी सिंघल, गौरव हटवाल, दीपाली अग्रवाल, रश्मि सक्सेना, कुमारप्रीत, डा0 कमलकान्त, सुनीति त्यागी आदि शिक्षकगण शामिल रहे।