कल्जीखाल। राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल मेंउत्तराखण्ड विधान सभा मंे प्रस्तुत समान नागरिक संहिताकी जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में समान नागरिकसंहिता में वर्णित प्रावधानों की जानकारी छात्र-छात्राओं कोदी गयी। प्राचार्य डा. केबी श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तराखण्डकी महिलाओं के लिए यह कानून बहुत मददगार होगा। उत्तराखण्ड शासन द्वारा प्रदेश की जनता को बहुत बड़ाउपहार दिया गया है। प्रदेश सरकार ने समान नागरिकसंहिता लागू कर पूरे देश के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत कियाहै। डा. इस अवसर पर डा. निशा चैहान, डा. नीति शर्मा, डा.बबलू कुमार, डा. राजेश कुमार, डा. नीलम आदि ने भी समाननागरिक संहिता की जानकारी दी। इस कार्यक्रम मंे अनेकछात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।