कल्जीखाल। नशा मुक्त उत्तराखण्ड एवं ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल की एंटी ड्रग सेल के द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अनेक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में नोडल अधिकारी डॉ. निशा चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने चारों ओर नशे से होने वाली घटनाओं पर नजर रखनी होगी। समाज पर ध्यान देना होगा और नशे से होेने वाली समस्याआंे की जानकारी देनी चाहिए। प्रतियोगिता मंे प्रथम स्थान पर प्रियांशी, द्वितीय स्थान पर रोनिका और तृतीय स्थान पर किरन पटवाल रही। इस अवसर पर डॉ. नीलम, डॉ. नीति शर्मा, डॉ. मनीषा रावत, डॉ. राजेश कुमार एवं डॉ. बबलू कुमार का सहयोग रहा।