हरिद्वार
युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार द्वारा विकास खण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन दिनांक 29.10.2024 को खण्ड विकास अधिकारी सभागार, विकास खण्ड-खानपुर, जनपद हरिद्वार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी श्री जगेन्द्र सिंह राणा, श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय जिला युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 अधिकारी हरिद्वार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री मुकेश कुमार भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 अधिकारी, खानपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विकासखण्ड अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक/एकल लोकगीत, सामूहिक/एकल लोकनृत्य, एकांकी नाटक विधाओं में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। निर्णायक मण्डल में श्री अखिल, श्री बृजमोहन, श्री रणवीर सिंह, श्रीमती बबीता, श्री शहीद बाबू खानपुर आदि ने सहयोग प्रदान किया। उक्त विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों का विवरण निम्नवत् है-
विधा प्राप्त स्थान विजेता/प्रतिभागी टीम का नाम विधा प्राप्त स्थान विजेता/प्रतिभागी का नाम
सामूहिक लोकगीत प्रथम ने0क0इं0काॅ0 खानपुर एकल लोकगीत प्रथम ने0क0इं0काॅ0 खानपुर
द्वितीय भ0शं0इं0काॅ0 तुगलपुर द्वितीय भ0शं0इं0काॅ0 तुगलपुर
तृतीय मां गंगा वि0इं0काॅ0 बालावाली तृतीय आर0पी0एस0 लालचंदवाला
सामूहिक लोकनृत्य प्रथम ने0क0इं0काॅ0 खानपुर एकल लोकनृत्य प्रथम भ0शं0इं0काॅ0 तुगलपुर
द्वितीय भ0शं0इं0काॅ0 तुगलपुर द्वितीय ने0क0इं0काॅ0 खानपुर
तृतीय – तृतीय आर0पी0एस0 लालचंदवाला
एकांकी नाटक प्रथम ने0क0इं0काॅ0 खानपुर
द्वितीय भ0शं0इं0काॅ0 तुगलपुर
तृतीय मां गंगा वि0इं0काॅ0 बालावाली
इस अवसर पर श्री अवनीश कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 अधिकारी, लक्सर, श्री अभिषेक, क्षेत्रीय युवा समिति लक्सर, श्री अंकुर चैहान, ब्लाॅक कमाण्डर खानपुर, श्री मदनपाल ब्लाॅक कमाण्डर लक्सर, श्री धूम सिंह, ब्लाॅक कमाण्डर, श्री समीर खेल प्रशिक्षक, श्री रामजी तिवारी, श्री राॅकी चैहान, निशू कुमार, श्री सेठपाल, श्री राजवीर, श्री सौराज, श्री रविन्द्र, श्री हिमांशू, श्री अरविन्द आदि सहित विद्यार्थी, शिक्षक एवं अन्य प्रशंसक भारी संख्या में उपस्थित रहे।
जिला युवा कल्याण एवं
प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी,
हरिद्वार।
कार्यालय: जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार।
पत्रांक:- /यु0क0-04 (खे0/प्रशि0)/01-यु0महो0/2024-25 दिनाँकः- अक्टूबर, 2024
प्रतिलिपि:- जिला सूचना अधिकारी, हरिद्वार को इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि उक्त प्रेस नोट को जनपद के प्रचलित दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित करवाने का काष्ट करें।