हरिद्वार
पुलिस मुख्यालय स्तर से चोरी/खोए मोबाइल बरामदगी हेतु सी0ई0आई0आर0 पोर्टल का गठन किया गया जिसके लिये एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा थाने स्तर पर पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्देशानुसार कोतवाली लक्सर में गठित पुलिस टीम नएमे मोबाइल फोन मिसिंग /चोरी की रिपोर्टों का संज्ञान लेकर CEIR पोर्टल की मदद से उन मोबाइल का पता लगाकर उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि राज्यों से कुल 12 मोबाइल फोन को रिकवर किया गया।
*बरामद मोबाइल फोन – 12*
*अनुमानित बाजार कीमत- ₹1,84100/-*