हरिद्वार- हरिद्वार की वार्ड 59 में शुभम विहार द्वारिका बिहार मैं करीब 30 घंटे बाद लाइट आई है पूरे दिन और रात में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है कॉलोनी वासी कल से ही बराबर विद्युत विभाग के अधिकारियों के संपर्क में थे और बार-बार आश्वासन मिल रहा था आज प्रातः ही कॉलोनी के काफी लोग गुरुकुल कांगड़ी बिजली घर पर पहुंचे और अपनी परेशानी से अवगत कराया साथ में विरोध प्रदर्शन भी किया मौके पर मौजूद एसडीओ ने एक-दो घंटे का आश्वासन दिया था और एसडीओ द्वारा प्रयास कर लाइट का समाधान भी किया है मौके पर देखने से लगा कि जब भी बारिश होगी तभी इस तरह की समस्या झेलनी पड़ेगी क्योंकि गुरुकुल कांगड़ी बिजलीघर मैं बारिश होते ही पानी भर जाता है विभाग द्वारा इसके इंतजाम करने होंगे अन्यथा परेशान होंगे अधिकारीगण भी और कॉलोनी वासी भी