हरिद्वार
आज दिनांक 28 मार्च 2024 को एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के बीए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर पाठ्îक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम अजीतपुर स्थित बाला सुंदरी मंदिर घाट पर डाइवर्सिटी पर्यावरण प्रदूषण संबंधी विषयों के अंतर्गत एक सर्वे कराया गया। जिसका उददेश्य जड़ीबूटी, झाड़िया, कीडे़, शैवाल एवं कवक काई इत्यादि की प्रजातियों के बारे मे जानकारी प्राप्त करना है। इस सर्वे में छात्र-छात्राओं द्वारा जड़ीबूटी, झाड़िया, कीडे़, शैवाल एवं कवक काई इत्यादि के 42 से ज्यादा प्रकार की प्रजातियों पर रिसर्च करवाई गई। यह सर्वे संसथान के शिक्षक राहुल सिंह एवं दिव्यांशी बाजपेई की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ-साथ संस्थान के चीफ प्रॉक्टर उमराव सिंह मौजूद रहे।