हरिद्वार
एचईसी ग्रुप आॅफ इन्सटीटयूशन्स की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशिष्ट शिविर के चतुर्थ दिवस पर स्वंयसेवियों द्वारा विद्या देवी मेमौरियल इंटर काॅलेज से ग्राम कटारपुर तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डिजिटल अवेयरनेस के संदर्भ में एक जन जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि आज समाज में साइबर क्राइम बहुत बढ़ रहा है। जानकारी के अभाव में समाज के भोले भाले लोग राजाना ही इनका शिकार बन रहें है। इस जागरूकता रैली के द्वारा स्वंयसेवियों ने जहा सभी लोगो को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताये, साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डिजिटल लेनदेन के सम्बन्ध में जन जागरूकता का संदेश देते हुए एक नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से स्थानीय निवासियों को अवगत कराया। इस अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंयसेवियों में पालकी, नितु, रूपा, मनन, प्रियांशी, निधी, सृष्टि, अंशिका, मोहित, सुरभी,यश, आहना एवं शक्षकों में मीनाक्षी सिंगल, दीपाली अग्रवाल, स्वप्निल शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।