आज दिनांक 04 मार्च 2024 को एच0ई0सी0 ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंय सेवियों द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत “स्वीप” के अन्तर्गत एक जन जागरूकता रैली का आयेाजन किया गया। नोडल अधिकारी श्री उमराव सिंह ने बताया कि यह जन जागरूकता रैली संस्थान से शुरू होकर शिवडेल स्कूल, जगजीतपुर तक निकाली गयी। जिसमें संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंय सेवियों द्वारा रैली निकाल कर “जन-जन का नारा, मतदान अधिकार हमारा” सम्बन्धी नारा लगाते हुए स्थानीय निवासियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया, साथ ही “मतदान का अधिकार, वोट अमूल्य है” एवं “सशक्त लोक तन्त्र मे समस्त भारतीयों की भागीदारी” आदि विषयों पर जागरूक कर रैली को सम्पन्न किया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंयसेवियों, नोडल अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों को इसी प्रकार सामाजिक कार्य करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी साथ ही संस्थान के निदेशक श्री विकास गुप्ता ने मतदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए समस्त स्टाफगणों एवं स्वंयसेवियों को सम्बोधित कर मतदान अवश्य किये जाने हेतु प्रेरित किया। इस रैली में शिक्षकगण तारा सिंह, हिमांशू सैनी, मिनाक्षी, विशाखा, कमलकान्त शर्मा के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंयसेवी मनन, आहाना, निहारीका, देवांश, अभिषेक, दिया, इशान, प्रियांशी इत्यादि शामिल रहें।