हरिद्वार
1-2-2024
जाट महासभा पंचपुरी, हरिद्वार द्वारा बिजनौर , उत्तर प्रदेश से श्री सुरेश आर्य जी के नेतृत्व में चली पर्यावरण यात्रा का हरिद्वार पहुंचने पर होटल गैंग तरंग में भव्य स्वागत किया गया जिसका समापन देहरादून निर्माणाधीन जाट भवन पर होगा।
जाट महासभा पंचपुरी, हरिद्वार द्वारा बिजनौर, उत्तर प्रदेश से श्री सुरेश आर्य जी के नेतृत्व में चली पर्यावरण यात्रा का हरिद्वार पहुंचने पर होटल गैंग तरंग में फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया इस पर्यावरण यात्रा में शामिल सभी पर्यावरण विदो जो अलग अलग प्रदेशों, जिलों से आए हुए थे शामिल रहे।
इस अवसर पर स्वागत कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए जाट महासभा पंचपुरी के अध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी ने कहा की जाट महासभा पंचपुरी, हरिद्वार आपका हार्दिक स्वागत करती है आप सभी का पर्यावरण के प्रति लगाव देख कर अच्छा लगा।
आज पर्यावरण देश की मूल समस्याओं में से एक है हर वर्ष दिल्ली जैसा शहर जो देश की राजधानी भी है प्रदूषण के सभी माप दंड तोड़ रहा है तथा सरकार द्वारा पर्याप्त उपाय करने पर भी कम नहीं हो पा रहा है इस पर हम सभी को मिल कर काम करना होगा जिससे पर्यावरण को कम किया जा सके।
देवेन्द्र कुंडू (महामंत्री) ने कहा की श्री सुरेश आर्य जी द्वारा पर्यावरण के लिए जो यात्रा की जा रही ये यात्रा मिल का पत्थर साबित होगी मैं उनका धन्यवाद करगा कि उन्होंने अपनी यात्रा के बीच समय निकाल कर हमे दिया।
इस अवसर पर पर्यावरण यात्रा का नेतृत्व कर रहे श्री सुरेश आर्य जी जो पर्यावरण के लिए निरंतर कार्य करते रहते है और किसान भी है के द्वारा श्री देवेन्द्र कुंडू (महामंत्री) चौधरी देवपाल सिंह राठी (अध्यक्ष) को उनके द्वारा अथक प्रयास से (वी आई पी) चौधरी चरण सिंह घाट जिसका नाम उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री द्वारा अप्रैल 2016 में शंकराचार्य घाट कर दिया गया बड़े संघर्ष के बाद 11 जून 2017 पुनः चौधरी चरण सिंह घाट कराया गया को देखते हुए अपनी (बिजनौर) ओर से माला, पटका पहना कर स्वागत कर एक प्रतीक चिन्ह (मुमेंटो) भेट किया तथा चौधरी संसार सिंह जी द्वारा लिखा गया जाट इतिहास और जाट समाज में उनके योगदान को देखते हुए उनके पड़पौत्र श्री शक्ति वर्धन, आदित्य वर्धन और अनुपम वर्धन को भी पटका पहना कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
तथा उपस्थित सभी जाट महासभा पंचपुरी, हरिद्वार के पदाधिकारियों का इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर चोधरी कृष्ण सिंह गाल्यान, नमन गाल्यान (पानीपत हरियाणा), निपेंदर काकरान,धीर सिंह, ईश्वर सिंह, रविन्द्र पाल आर्य, सुनील चौधरी, महीपाल सिंह,अक्षय गौतम,नइशआन्त चौधरी, हएमएन्द्र, डा० हरिश कुमार (बिजनौर), मित्रवर पाल मलिक अनंगपाल राठी (मु०नगर), योगेन्द्र पाल राणा, जीत सिंह ढिल्लो, हुकम सिंह राठी, नरेंद्र सिंह, के पी सिंह, रकम सिंह, ऋषिपाल सिंह , आई पी तोमर, डा० नवबहार सिंह, सतेन्द्र सिंह, वासन सिंह, रविन्द्र मालिक,आनगपाल सिंह, निरंकार सिंह, हरपाल सिंह, मोहित ढाका, राजबीर सिंह पंवार, हरमेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह हुड्डा, सुदेश चौधरी, आदित्य वर्धन, शक्ति वर्धन, अनुपम वर्धन, योगेश राणा आदि सम्मलित रहे।