हरिद्वार
आयुश सोलंकी मिस्टर फ्रेशर एवं विद्या खत्री मिस फ्रेशर
गुरूमीत सिंह मिस्टर ईव एवं शैली मिस ईव
हरिद्वार 30 सितम्बर। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलोजी फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसका कोर्डिनेशन ऋतिका कौशिक, कीर्ति चुग, दिव्या राजपूत एवं मितांशी विश्नोई द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ ऋचा ओहरी, अनुराग गुप्ता, अशोक गोतम, पंकज चौधरी, हिमांशु सैनी, प्रशांत कुमार द्वारा किया गया।
संस्थान की डायरेक्टर डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन एक दूसरे को समझने एवं उनके टेलेंट को जानने का सशक्त माध्यम होता है। इससे सिनियर्स के साथ-साथ संस्थान को भी आने वाले नये विद्यार्थियों की प्रतिभाओं का पता चलता है एवं उसको और किस प्रकार से निखारा जाये इस और फोकस करने में मदद मिलती है।
कार्यक्रम की एंकरिंग प्रिया यादव, वरूण प्रजापति, शगुन एवं हर्ष निगम ने की। स्वागत समिति मंे कशिश कुमारी एवं दीक्षा चौधरी तथा स्टेज में आदित्य एवं रोहित रहंे। मिस्टर फ्रेशर आयुश सोलंकी एवं मिस फ्रेशर विद्या खत्री रही मिस्टर ईव गुरूमीत सिंह एवं मिस ईव शैली चुने गये।
इस अवसर पर ज्योति राजपूत, धरणी धर वाग्ले, उमेश कुमार, अभिलाषा चौहान, देवेन्द्र सिंह रावत, आदि उपस्थित रहें।