देहरादून -जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि क्रय विक्रय में धोखाधड़ी की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करनें साथ ही भूमि धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध गैंगस्टर में कार्यवाही करें। समस्त उप जिलाधिकारी, नगर निगम एवं एमडीडीए सरकारी भूमि पर अतिक्रमण एवं अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जल संस्थान एवं पेयजल निगम को घरों में गंदा पानी आने की शिकायत पर गंभीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि गंदा पानी की समस्या की शिकायत दुबारा आने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की चेतावनी दी।
जनसुनवाई में कोटड़ा संतौर में भू-माफियाओं द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण करने, ईस्टहोपटाउन में विकासनगर में भूमि पर कब्जा करने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए , बंजारावाला में नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी सदर एवं अपर मुख्य नगर अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए। पण्डितवाड़ी में काश्तकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण करने तथा महिला शिकायकर्ता द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण कर रास्ता रोके जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को कार्यवाही के निर्देश दिए। शास्त्रीनगर में अवैध प्लाटिंग की शिकायत पर एमडीडीए के अधिकारियों को कार्यवाही करने को निर्देशित किया। त्रिवेणीघाट में सरस्वती की धारा को जोड़ने वाले नाले पर अतिक्रमण की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार ऋषिकेश को अतिक्रमण ध्वस्त करने के निर्देश दिए। विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत नसबंदी योजना के तहत् प्राप्त भूमि पट्टे पर ग्राम प्रधान द्वारा निर्माण न करने दिए जाने की शिकायत पर तहसीलदार विकासनगर को जांच करने के निर्देश दिए। जसुनवाई में अपर जिलधिकारी प्रशासन डाॅ एस के बरनवाल, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम जगदीश लाल, पुलिस अधीक्षक क्राईम सर्वेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजय जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ विद्याधर कापड़ी, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन, सहित एमडीडीए,जल संस्थान, पेयजल निगम, विद्युत, सिंचाई, लोनिवि, पीएमजीएसवाई आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।