हरिद्वार –
हरिद्वार, 7 अक्तूबर। मां गौ गंगा धाम सेवा ट्रस्ट द्वारा महंत निर्मल दास महाराज के तत्वाधान में कनखल स्थित वैष्णवी अपार्टमेंट में दो सौ परिवारों को राशन किट वितरित की गईं। श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम एवं समाजसेवी भूपेंद्र सिंह ने लोगों को किट प्रदान की। इस अवसर पर महंत निर्मल दास महाराज ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य हैं। सेवा कार्यों से ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं। सभी को अपने सामर्थ्य अनुसार आगे आकर जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मां गौ गंगा धाम सेवा ट्रस्ट अपने सेवा प्रकल्पों के माध्यम से जरूरतमंदों की निरंतर मदद कर रहा है। आगे भी ट्रस्ट द्वारा समाज हित में सेवा प्रकल्प जारी रहेंगे। श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम एवं श्री गंगा सभा समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान, समाजसेवी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि श्राद्ध पक्ष में किए गए सेवा कार्यों से पितृ भी प्रसन्न होते हैं। सभी को आगे आकर वंचित वर्ग के उत्थान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। परोपकार और परमार्थ का कार्य व्यक्ति का जीवन भवसागर से पार लगाता है। उन्होंने कहा कि संतो के सानिध्य में किया गया धर्मार्थ कार्य सहस्र गुना पुण्य लाभ प्रदान करता है। इस दौरान स्वामी रविदेव शास्त्री, महंत हरिहरानंद, महंत कपिल मुनि, स्वामी दिनेश दास, सीमा देवी व ट्रस्टीगण उपस्थित रहे।