हरिद्वार

गोदरेज गुड एंड ग्रीन, वाश प्रोजेक्ट के तहत् आदर्श युवा समिति द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलड़ी, प्राथमिक विद्यालय बढेडी और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टकाभरी मे नवनिर्मित शौचालय काम्पलेक्स व हैंड वाश यूनिट का लोकार्पण श्री जुबिन आर पस्ताकिया क्षेत्रिय प्रमुख मानव संसाधन गोदरेज इंटेरियो, श्रीमती अश्विनी देशमुख सी एस आर प्रमुख गोदरेज इंटेरियो, श्री प्रफुल्ल मोरे एसोसिएट चीफ मैनेजर सी एस आर गोदरेज बायस एंड कम्पनी मैनुफैक्चर लिमिटेड,एवं श्री लखबीर सिंह अध्यक्ष आदर्श युवा समिति के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जुबिन आर पस्ताकिया क्षेत्रिय प्रमुख मानव संसाधन गोदरेज इंटेरियो ने कहा कि कम्पनी जरूरतमंद व आर्थिक रूप से पिछडे क्षेत्र के विद्यालयों में विकास कार्य कर रही है। आगे उन्होने बच्चों को कहा कि अब शौचालय काम्पलेक्स की स्वच्छता कि सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी है, जब हम अगली बार आपके विद्यालय में आये तो यह शौचालय काम्पलेक्स एवं हैण्डवाश यूनिट को ऐसे ही स्वच्छ बनाये रखना है । उन्होनें कहा कि कम्पनी के सी एस आर के तहत् जनपद हरिद्वार के विकास खण्ड बहादराबाद की चयनित ग्राम पंचायतों में प्राथमिक विद्यालयों में भौतिक संरचना विकास कार्य, सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जिसमें सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की स्वच्छता सुविधाओं का नवीनीकरण व सौन्दर्यकरण, कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती अश्विनी देशमुख सी एस आर प्रमुख गोदरेज इंटेरियो ने कहा कि आगे इस शौचालय काम्पलेक्स व हैंड वाश यूनिट का रख रखाव अब विद्यालय परिवार का है, साथ ही उन्होने बच्चों से कहा कि आप लोग भी अपने स्तर से शौचालय काम्पलेक्स व हैंड वाश यूनिट की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना आपकी भी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री प्रफुल्ल मोरे एसोसिएट चीफ मैनेजर सी एस आर गोदरेज बायस एंड कम्पनी मैनुफैक्चर लिमिटेड ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूल में स्वच्छता सुविधाओं के साथ-साथ स्वच्छता व्यवहार मे बदलाव लाना अति महत्वपूर्ण है क्योकि स्वच्छता से अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है।
आदर्श युवा समिति के अध्यक्ष श्री लखबीर सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा गया कि आदर्श युवा समिति द्वारा गोदरेज गुड एंड ग्रीन वाश प्रोजेक्ट के तहत अभी तक जिला हरिद्वार में कुल सात विद्यालयों में बालको के लिए 8 शौचालय, बालिकाओं के लिए 15 शौचालय एवं बालको के लिए 14 यूरेनल तथा 38 हैण्डवाश यूनिटों को बना कर लगभग 1500 छात्र -छात्राओं को लाभांवित किया है।
कार्यक्रम में बेलड़ी के प्रधानाचार्य श्री आर पी सिह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गोदरेज गुड एंड ग्रीन वाश प्रोजेक्ट एवं आदर्श युवा समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके द्वारा विद्यालयों का चयन करके राजकीय विद्यालयों में भौतिक संरचनात्कम विकास कार्य कराये गये। शौचालय निर्माण काम्पलेक्स के लिए गोदरेज बायस एंड कम्पनी मैनुफैक्चर लिमिटेड एवं आदर्श युवा समिति का धन्यवाद किया ।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टकाभरी के प्रधानाध्यापक मो0 आकील अहमद द्वारा कहा गया कि आगामी विद्यालयों का चयन भी आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछडे क्षेत्रों के आधार पर किया जाना चाहिए। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बढेडी के प्रधानाध्यापक श्री दिनेश अग्रवाल द्वारा कहा गया कि गोदरेज गुड एंड ग्रीन वाश प्रोजेक्ट के सहयोग से आदर्श युवा समिति द्वारा इस तरह के कार्यों को करना बहुत ही प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम में उक्त विद्यालयों का समस्त स्टाफ, तीनों विद्यालयों के बच्चे, व आदर्श युवा समिति के सचिव श्री दलमीर सिंह, विनिता मेहता, अंग्रेज सिह, नितिन के बडोनी, विपिन, आशीष, रंजन, राहुल, रेखारानी, अनमोल,सौरभ रिखरा, विजया तिवाडी, सुनीता, ज्योति आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *