हरिद्वार

मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल 2023 के तहत A.H.T.U. टीम (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) ने दिनांक 15/09/2023 को गुमशुदा बालक-बालिकाओं के भौतिक सत्यापन के दौरान कनखल क्षेत्र से एक बालिका को अत्यंत उदास परेशान लवारिस अवस्था में बरामद किया। बालिका ने अपना परिचय भूमि ठाकुर पुत्री रवि ठाकुर निवासी लोहिया नगर, मेरठ उo प्रo उम्र 14 वर्ष बताया।

बालिका दिनांक 11/9/2023 को घर से परिजनो से नाराज होकर बिना बताए हरिद्वार आ गई थी और कनखल तिराहा पर खड़ी थी। बालिका को मौके से रेस्क्यू कर A.H.T.U. हरिद्वार कार्यालय मायापुर लाया गया एवं बालिका के गृह जनपद थाने से सम्पर्क किया गया तो जानकारी मिली की बालिका के परिजनों द्वारा दिनांक 11/9/2023 को FIR नंबर 0277/23 धारा 363 गुमशुदगी पंजीकृत करवाई गई है, जिसके विवेचक SI शिवकुमार थाना सिविल लाइंस मेरठ है।

विवेचक व परिजनो को सूचित कर तत्काल बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु बुलाया गया जहां बाद कांसलिग बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु बालिका को विवचक एवं महिला हेड कांस्टेबल रजनी कार्नवाल (तैनाती थाना सिविल लाइंस मेरठ) के सपुर्द किया गया।

विवेचक एवम् परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की ऑपरेशन इस्माईल टीम हरिद्वार का हार्दिक आभार जताया गया।

*ऑपरेशन स्माइल टीम हरिदार-*
1- SI जयवीर सिंह रावत
2- हेoकांo राकेश कुमार
3- का0 चाo दीपक चन्द
4- म0 का0 रेशमा सुल्ताना
5- का0विपुल
6- का0 बलवंत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *