लक्सर। गन्ना समिति कार्यालय का गन्ना परिषद व गन्ना समिति अध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण तीन कर्मचारी बिना सूचना अनुपस्थित व एक कर्मचारी कुर्सी पर सोता हुआ पाया गया,जबकि 11 कर्मचारी ऐसी भी पाए गए जिन्होंने हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर तो किए लेकिन कार्यालय से मिले। दोनों अधिकारियों ने निरीक्षण की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को उचित कार्यवाही हेतु भेज दी है।न
इस वक्त चीनी मिल का पेराई सत्र अंतिम चरण में चल रहा है जिस कारण क्षेत्र के किसान अपने खेतों में खड़े बाकी बचे हुए गन्ने को मिल में पहुंचाने के लिए भारी संख्या में पर्चियां लेने के लिए समिति कार्यालय में आ रहे हैं। इसके बावजूद कर्मचारियों में इस प्रकार की लापरवाही देखकर निरीक्षण करने आए अधिकारीयों को बेहद ताज्जुब हुआ। मंगलवार को दोपहर बाद गन्ना परिषद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह और गन्ना समिति अध्यक्ष जितेंद्र नागर ने गन्ना समिति के कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए पाया कि हाजिरी रजिस्टर में 50 कर्मचारियों के नाम दर्ज हैं जिनमें से मिलान करने पर तीन कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले तथा एक कर्मचारी कुर्सी पर सोता हुआ पाया गया और 11 कर्मचारी ऐसे भी पाए गए जिनकी हाजिरी रजिस्टर में हाजिरी तो दर्ज है लेकिन वह कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले। इस समय जबकि मिल का पेराई सत्र अंतिम दौर से गुजर रहा है और ऐसे में समिति कार्यालय में कर्मचारी की उपस्थिति अनिवार्य है। ऐसे वक्त में इस प्रकार की लापरवाही देखकर दोनों अधिकारियों ने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट सहायक गन्ना आयुक्त के माध्यम से गन्ना आयुक्त एवं चीनी उद्योग विभाग को भेजी जा रही है, रिपोर्ट में अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लेने के बाद ही उचित कार्यवाही करने की संस्कृति की गई है।