हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के दिशा-निर्देश के क्रम में कलक्ट्रेट में गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी हेतु भूमि आवंटन के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय गठित समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी को गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रकरण के सम्बन्ध में अधिकारियों नेे विस्तृत जानकारी दी। इस सम्बन्ध में गुरूद्वार ज्ञान गोदड़ी के पदाधिकारियों ने भी अपना पक्ष रखा।
जिलाधिकारी ने सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श करने के पश्चात अधिकारियों को प्रकरण का भलीभांति अध्ययन करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, एस0डी0एम0 श्री पूरन सिंह राणा, एस0पी0 सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, सीवीओ/अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी डॉ0 योगेश भारद्वाज,अधिशासी अभियन्ता श्री नलिन वर्द्धन, कोआर्डिनेटर ज्ञान गोदड़ी श्री हरजीत सिंह, श्री मुनेश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।