हरिद्वार
एचईसी ग्रुप आॅफ इन्सटीटयूशन्स की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशिष्ट शिविर के छटे दिन ग्राम कटारपुर स्थित विद्या देवी मेमौरियल इंटर काॅलेज में स्वंयसेवियों द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर एचईसी ग्रुप आॅफ इन्सटीटयूशन्स के सौजन्य से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं जीवन रक्षक ब्लड बैक, जगजीतपुर स्थित के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंयसेवियों एवं शिक्षको के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणो ने भी रक्तदान किया। जिसमें 40 से अधिक यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। संस्थान के चेयरमेन श्री संदीप चैधरी ने भी शिविर में पहुच कर रक्तदान किया, साथ ही शिविर में उपस्थित सभी स्वंयसेवियों, शिक्षको एवं स्थानीय ग्रामीणो को रक्तदान की मेहता पर प्रकाश डालते हुए संबोधित किया। कार्यक्रम अधिकारी ने यह भी बताया की एक दिन पूर्व जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ एसपी सिंह द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया, साथ ही शिविर के स्वयंसेवको एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी जी को धन्यवाद एवं बधाई दी साथ ही कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवियों का उत्साह वर्णन करते हुए भविष्य में इसी प्रकार सामाजिक गतिविधियों में सहायता और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लेते हुए सभी को अपना सुभाषिश प्रदान किया। इस अवसर पर जीवन रक्षक ब्लड सेंटर से डाॅ0 लखमीर सिंह चैधरी मेडिकल ऑफिसर, डॉ अनु शर्मा, सुनील कुमार, गौरव गोस्वामी, कशिश, शिवानी, पंकज तथा संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंयसेवियों में आस्था, अनीशा, मनन, मल्होत्रा, मोहित, आदित्य, रुद्राक्ष, प्रविंद्र मोहित एवं शिक्षकों में डाॅ सुशील कुमार, तारा सिंह, रमाकान्त, मीनाक्षी सिंगल, दीपाली अग्रवाल, स्वप्निल शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।