हरिद्वार
आज दिनांक 14 सितंबर 2023 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय अलीपुर में बेंगलुरु से आई विप्रो की टीम ने विजिट किया । बेंगलुरु से आई मैडम पार्वती व मैडम आकांक्षा ने हेल्थ व हाइजिन को लेकर विद्यालय के छात्रों से व्यक्तिगत स्वच्छता आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की । विद्यालय के हेल्थ मॉनीटरों ने इस अवसर पर टीम के सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए हैंड वॉश, दांत सफाई, आदि का प्रदर्शन भी किया । विद्यालय प्रभारी प्रवीण कपिल द्वारा टीम को विद्यालय के छात्रों की स्वच्छता हेतु दिनचर्या से अवगत कराया गया कि किस प्रकार छात्रों में स्वच्छता के प्रति रुझान बढ़ रहा है और हमारे छात्र अपने परिवार व अन्य व्यक्तियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं । बेंगलुरु से आई पार्वती मैडम व आकांक्षा मैडम द्वारा विद्यालय में साफ सफाई और छात्रों की व्यक्तिगत स्वच्छता व अनुशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की गई । विद्यालय प्रभारी प्रवीण कपिल द्वारा इसका सारा श्रेय विद्यालय स्टाफ व छात्रों को दिया गया । इस अवसर पर बेंगलुरु टीम के अलावा ग्राम विकास संस्था, हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट से सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सेमवाल, ब्लॉक कोर्डिनेटर रविंद्र वर्मा, प्रोग्राम मैनेजर अभिनीत, फील्ड सुपरवाइजर पवनदीप कौर, मेडिकल कॉन्सलर अमनदीप कौर उपस्थित रहे । इस अवसर पर हिमालयन हॉस्पिटल मेडिकल टीम द्वारा छात्रों के स्वास्थ की भी जांच की गई व दवाई वितरित की गई । विद्यालय शिक्षिकाओं कविता धीमान, शिखा वशिष्ठ व शिखा चौहान द्वारा टीम के सदस्यों का स्वागत किया गया ।